जिला कलेक्टर ने किया अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों का निरीक्षण


ग्राम पंचायत इसरोदा व सलारपुर में लगाए गए 2300 पौधे  बालिकाओं का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

संवाददाता: अनिल बजाज (मुंडावर)
खैरथल/तिजारा, 30 जून।
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के प्रथम दिन मंगलवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने उपखंड तिजारा के ग्राम पंचायत इसरोदा एवं टपूकड़ा के सलारपुर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन कर वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूर्ण लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।


विभागीय कार्यों की समीक्षा और निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, एनएफएसए, पीएचईडी, समाज कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  • राजस्व विभाग को पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण जैसे लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
  • ग्रामीण विकास विभाग को बीपीएल सत्यापन व सर्वे कार्यों में तेजी लाने को कहा।
  • पीएचईडी विभाग को पानी की टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत और कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
  • पंचायती राज विभाग को स्वामित्व कार्ड वितरण और जल संरचनाओं की मरम्मत कराने को कहा गया।

इसरोदा ग्राम पंचायत में गरीबी मुक्त गांव योजना के अंतर्गत बीपीएल के दो परिवारों को चिन्हित किया गया, जिन्हें ₹21,000 की राशि योजना अंतर्गत दी जाएगी।


सलारपुर में बालिकाओं का जन्मदिवस मनाया गया

ग्राम पंचायत सलारपुर में आयोजित शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर ग्रामीण बालिकाओं का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हीं बालिकाओं द्वारा केक काटने के साथ ही कार्यक्रम में उल्लास का वातावरण बन गया।
जिला कलेक्टर की ओर से बालिकाओं को उपहार भेजे गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।


पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए 2300 पौधे

पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी शिविरों में विशेष अभियान चलाया गया।

  • इसरोदा ग्राम पंचायत में स्कूल परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 200 पौधे लगाए गए।
  • सलारपुर में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के जन्मदिन पर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में 2100 पौधे लगाए गए।

इनमें आम, जामुन, नीम, पीपल जैसे छायादार और फलदार वृक्ष शामिल रहे। इस अभियान में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


1 जुलाई को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

अगले शिविर 1 जुलाई को निम्न स्थानों पर आयोजित होंगे:

  • किशनगढ़ बास उपखंड: ब्रसंगपुर, बाघोड़ा, धमुकड़
  • कोटकासिम उपखंड: खानपुर अहिर, तिगांवा
  • मुंडावर उपखंड: रानोठ, रुंध, बधिन
  • टपूकड़ा उपखंड: सारेकलां, जोड़िया मेव
  • तिजारा उपखंड: सरहेटा, रूपबास

शिविर का समय: प्रातः 9:30 से सायं 5:30 बजे तक रहेगा।






 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above