सानोली मेघवाल मोहल्ले में लगे खतरनाक ट्रांसफार्मर को हटाने की उठी मांग, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन




ग्राम सानोली, मुण्डावर (खैरथल-तिजारा), 27 जून 2025

ग्राम सानोली के मेघवाल मोहल्ले में शिवालय और अंबेडकर भवन के पास लगे खतरनाक विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि यह ट्रांसफार्मर आए दिन करंट फैलाकर लोगों के लिए खतरा बना हुआ है और इससे जानमाल को नुकसान होने की आशंका लगातार बनी रहती है।

गंभीर बात यह है कि ट्रांसफार्मर के तार खुले में लटकते हैं और शिवालय व अंबेडकर भवन जैसे पवित्र स्थानों के पास करंट प्रवाह की स्थिति बनी रहती है। इससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंच रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि ट्रांसफार्मर को जल्द नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

📌 इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक संगठन एवं पदाधिकारी मौजूद रहे:

  • केशव सिरोहीवाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान
  • बनवारीलाल, जिला अध्यक्ष, मेघवाल समाज, एवं उनकी पूरी टीम
  • बाबूलाल, जिला अध्यक्ष, SC/ST कर्मचारी संगठन, एवं उनकी टीम
  • सिद्धार्थ, जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, मेघवाल समाज, खैरथल
  • पूरणमल, पूर्व जिला प्रभारी, ASP, एवं पूरी टीम
  • हरिसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष
  • हरीश, श्यामलाल, कुलदीप, सुनील चोरहट, दुलीचंद, उदयभान, रतनलाल, रोहिताश, सुगन, प्रहलाद, अरविंद, दाताराम सहित अनेक ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

🗣️ ग्रामीणों की मांग है कि –

  • ट्रांसफारर को सार्वजनिक स्थल से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
  • भविष्य में करंट प्रवाह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
  • धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखी जाए।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above