भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) खुशखेड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्रि के समय रिहायशी कॉलोनियों में सोते हुए मजदूरों और कामगारों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना अधिकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मजदूरों के मोबाइल चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे रात के समय कॉलोनियों में घुसकर सोते हुए लोगों के पास से मोबाइल चोरी करते थे और फरार हो जाते थे। स्कूटी का उपयोग घटनास्थल से भागने के लिए किया जाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा सके।
इस सफल कार्रवाई के लिए भिवाड़ी पुलिस की टीम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
रिपोर्ट: प्रगति न्यूज़