अनिल बजाज, खैरथल-तिजारा | 27 जून 2025 राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, आईपीएस के कार्यकाल को विस्तार देने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि डॉ. मेहरड़ा जैसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सुसंवेदनशील वरिष्ठ अधिकारी को राजस्थान पुलिस महानिदेशक के पद पर नियमित रूप से नियुक्त किया जाए और उन्हें सेवानिवृत्ति के पश्चात सेवा विस्तार प्रदान किया जाए।इस ज्ञापन का नेतृत्व एडवोकेट केशव सिरोहीवाल, जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, खैरथल-तिजारा, डॉ. अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “राजस्थान को एक ऐसे सक्षम और ईमानदार पुलिस प्रमुख की आवश्यकता है, जो जनविश्वास, कानून व्यवस्था और सामाजिक न्याय के मूल्यों को सशक्त बना सके। डॉ. मेहरड़ा का अब तक का कार्यकाल इसकी मिसाल रहा है।”
ज्ञापन देने के दौरान कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
- श्री बनवारीलाल, जिला अध्यक्ष, मेघवाल समाज व उनकी पूरी टीम
- श्री बाबूलाल, जिला अध्यक्ष, SC/ST कर्मचारी संगठन व टीम
- श्री सिद्धार्थ, जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, मेघवाल समाज, खैरथल
- श्री पूरणमल, जिला प्रभारी, भीम आर्मी व उनकी टीम
- श्री हरिसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष
इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में समाज के जागरूक नागरिक मौजूद रहे जिनमें हरीश, शामलाल, कुदीप, दुलीचंद, उदयभान, रतनलाल, रोहिताश, सुगन, प्रहलाद, अरविंद, दाताराम आदि शामिल रहे।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्य कर रहे डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सरकार नियमित डीजीपी के पद पर नियुक्त कर उनकी सेवा का लाभ राज्य को देना चाहिए। साथ ही, उनकी सेवानिवृत्ति दिनांक 30 जून 2025 को हो रही है, ऐसे में 1 जुलाई 2025 से आगे सेवा-विस्तार देकर उनकी काबिलियत का पूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए।
यह मांग ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नाम प्रेषित किया गया। लोगों को विश्वास है कि सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर सामाजिक न्याय और प्रशासनिक योग्यता का सम्मान करेगी।
रिपोर्ट: प्रगति न्यूज़, खैरथल-तिजारा ब्यूरो
वेबसाइट: www.pragtinews.in
ईमेल: mvftrust.india@gmail.com