ग्राम सियाखोह की समालात भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

एसडीएम सुरेश बलाई को ज्ञापन सौंपते ग्राम सियाखोह के ग्रामीण।
मुंडावर (23 जून2025) — मुंडावर-सोडावास सड़क मार्ग पर ग्राम सियाखोह के पास स्थित समालात भूमि पर अतिक्रमण किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि खसरा नंबर 79 की 'एयर' श्रेणी की सरकारी जमीन पर उलाहेड़ी निवासी राजपाल यादव ने पेट्रोल पंप निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कर लिया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने पेट्रोल पंप के लिए चिह्नित भूमि की सीमाओं का उल्लंघन करते हुए गांव की सार्वजनिक जमीन पर तारबंदी कर उसे अपनी जमीन में जबरन मिला लिया है।

ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए अतिक्रमण को तुरंत हटवाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

👉 ज्ञापन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) सुरेश बलाई के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, जिला खैरथल-तिजारा के नाम भी सौंपा गया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।

ज्ञापन सौंपते समय एडवोकेट केशव सिरोहीवाल, रामसिंह कमांडो, सुल्तान मास्टर, लालाराम, रामचंद, रामपाल, अनिल, मिंटू, राकेश, मम्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above