खैरथल, 24 जून 2025: अजीजपुर प्रकरण को लेकर दिनांक 25 जून 2025 को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन स्थगित किया गया है। यह निर्णय समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा से हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात लिया गया।
समिति ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रशासन द्वारा मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया। इसी के मद्देनज़र समिति ने आगामी कदम फिलहाल स्थगित करते हुए जनआंदोलन को निश्चित समय तक टालने का निर्णय लिया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने आमजन से संयम रखने की अपील की है और कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा आश्वासनों पर अमल नहीं किया गया तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी