सांचौर बाजार में खोया तीन वर्षीय मासूम, कांस्टेबल पृथ्वी सिंह की सजगता से सकुशल मिला माता-पिता को

सांचौर (जालोर), 14 जून राजस्थान पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनाओं का एक अनोखा उदाहरण मंगलवार को सांचौर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में देखने को मिला, जब गुजरात से आए एक दंपत्ति का तीन वर्षीय पुत्र विवान बाजार में भीड़ के दौरान खो गया।

बच्चे के लापता होने से परेशान माता-पिता उसे ढूंढ़ते हुए दरबार चौक तक पहुंचे, जहां वह रोते-बिलखते नजर आए। सौभाग्य से, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पृथ्वी सिंह की पैनी नजर और सतर्कता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खोए हुए मासूम को कुछ ही देर में तलाश कर लिया और सुरक्षित रूप से माता-पिता को सौंप दिया।

इस मानवीय कार्य के लिए माता-पिता भावुक हो उठे और कांस्टेबल पृथ्वी सिंह के साथ-साथ राजस्थान पुलिस के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।

यह त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञान चंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू, वृताधिकारी काबंले शरण गोपीनाथ (आईपीएस) तथा थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्र में चल रही सघन गश्त योजना की सफलता का परिणाम है।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजस्थान पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि मानवीय जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी हमेशा आगे रहती है।


#RajasthanPolice | #SafeChild | #JalorePolice | #SanchorePolice | #HumanityFirst #PragtiNews


Tags

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above