अजिजपुर के दलितों को नहीं मिल रहा न्याय, दोषियों को बचा रही पुलिस – समाज का आरोप

खैरथल-तिजारा,दिनांक 21 मई 2025 को अजिजपुर गांव में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ हुई गंभीर घटना को आज 19 दिन बीत जाने के बावजूद, पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष व समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और अब तक की गई जांच व कार्रवाई से असंतुष्टि जताई है।

आज इस संबंध में खैरथल जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) से समाज के प्रतिनिधियों और पीड़ित परिवार ने मुलाकात की और एक लिखित परिवाद सौंपा। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा समाज को संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समाज हजारों की संख्या में एक बड़ा आंदोलन करेगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

यह निर्णय आज शाम 4 बजे श्री जाटव समाज संस्थान परिसर में एक आपात बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से:

मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक श्री ताराचन्द खोयड़ावाल आईटी सेल प्रभारी राजस्थान जाटव समाज श्री लक्ष्मीनारायण जाटव समाज अध्यक्ष रामबाबू जाटव, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कामरेडराजेन्द्र रसगॉन मेघवाल समाज अध्यक्ष श्यामलाल , गोठवाल जी, वकील साहब, कुलदीप , सोनू , मदनलाल वर्मा, ओमप्रकाश  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत सभी ने यह निर्णय लिया कि प्रशासन को एक सीमित समय तक प्रतीक्षा दी जाएगी। यदि इसके पश्चात भी निष्पक्ष जांच व दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो समाज एक शांतिपूर्ण व सशक्त जनआंदोलन के लिए बाध्य होगा।







 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above