अजमेर/रूपनगढ़ राजस्थान पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अपराध से अर्जित 12 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह संपत्ति भंवर सिनोदिया हत्याकांड के प्रमुख आरोपी बलभाराम की पत्नी के नाम पर पाई गई थी।
इस मामले में आईपीएस अभिषेक अदांसु के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने गहन जांच के पश्चात यह संपत्ति चिन्हित की। टीम को प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट प्रमाण मिले कि यह सम्पत्ति आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई है।
BNSS की धारा 107 के अंतर्गत रूपनगढ़ पुलिस थाना द्वारा इस अघोषित संपत्ति को न्यायालय के माध्यम से कुर्क करवाने हेतु याचिका दाखिल की गई है। न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कुर्की की कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस प्रकार की कार्रवाई न केवल अपराध से अर्जित संपत्ति पर कानूनी शिकंजा कसती है, बल्कि यह अपराधियों के मन में भी कानून का भय उत्पन्न करती है। साथ ही यह नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की मिसाल बनती जा रही है।
राजस्थान पुलिस द्वारा की गई यह पहल प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
#भारतीय_न्याय_संहिता
#नवीन_आपराधिक_कानून
#NewCriminalLaw2023
#RajasthanPolice
#RoopangarhPolice