खैरथल-तिजारा, 23 मई 2025: जिला खैरथल-तिजारा पुलिस ने एक बड़ी लूट की वारदात का मात्र दो घंटे में खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित, मोनू और विकास सिंह हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक बीएस संचालक को निशाना बनाकर बड़ी रकम लूटने की कोशिश की थी। हालांकि, संचालक ने सतर्कता दिखाते हुए घटना से कुछ समय पूर्व ही पांच लाख रुपये बैंक में जमा करा दिए थे, जिससे लुटेरे पूरी राशि नहीं लूट सके।
पुलिस ने लूट में प्रयुक्त देसी कट्टा, बिलावर और लूटी गई राशि को भी आरोपियों से बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट के कई मामले दर्ज हैं।
यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज श्री अजयपाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतनलाल भार्गव (RPS) और वृत्ताधिकारी श्री किशनबहादुर सिंह (RPS) के निर्देशन में की गई। पुलिस थाना मुंडावर की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने टीम को इस तेज़ कार्रवाई के लिए बधाई दी और जनता से भी सतर्क रहने की अपील की।