मुंडावर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई: मात्र तीन घंटे में डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, बाजार में निकाला जुलूस
मुंडावर उपखंड के मुंडनवाड़ा कलां गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक बीसी पॉइंट पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोश बदमाशों को मुंडावर थाना पुलिस ने मात्र तीन घंटे में धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश देने के उद्देश्य से बाजार के बीचो-बीच जुलूस के रूप में निकाला।
घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक बीसी संचालक विकास कुमार के केंद्र पर पहुंचे और ग्राहक धर्मेंद्र उर्फ मोहन से झगड़ा करते हुए विकास के साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों ने रिवाल्वर कनपटी पर तानकर भय का माहौल बनाया और लगभग 15 से 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
बीसी संचालक द्वारा तत्परता से पुलिस को सूचना देने के बाद मुंडावर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और अलग-अलग टीमों में बंटकर क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल से हुलमाना की ओर भागते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे हुलमाना के जंगलों में भागकर पेड़ों पर चढ़कर छिपने लगे।
पुलिस व ग्रामीणों की घेराबंदी के चलते तीनों आरोपियों ने पेड़ों से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक फिसलने के कारण गिर पड़े और घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- अंकित पुत्र सोहनलाल (उम्र 23), जाति जाट, निवासी रायपुर, थाना ततारपुर, खैरथल-तिजारा
- मोनू पुत्र मुरारीलाल (उम्र 19), जाति जाट, निवासी जरौली, थाना इगलास, अलीगढ़ (उ.प्र.)
- विकास पुत्र बनवारी (उम्र 21), निवासी पर्वतपुर, थाना खंदौली, आगरा (उ.प्र.)
अपराधिक रिकॉर्ड:
मुख्य आरोपी अंकित पर पहले से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, लूट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। मोनू और विकास के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, डकैती में प्रयुक्त रिवाल्वर और देसी कट्टे की बरामदगी के प्रयास अभी जारी हैं।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावशाली कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और सुदृढ़ हुई है।