Latest News: Loading latest news...
खैरथल जिले की हरसोली तहसील की ग्राम पंचायत पतलिया कार्यालय पर लटका मिला ताला, आमजन परेशान

खैरथल जिले की हरसोली तहसील की ग्राम पंचायत पतलिया कार्यालय पर लटका मिला ताला, आमजन परेशान

हरसोली (खैरथल) ग्राम पंचायत पतलिया के कार्यालय पर 11:09 बजे ताला लटका हुआ मिला है, जिससे ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पंचायत कार्यालय बंद रहने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी वे कोई काम लेकर पंचायत भवन पहुँचते हैं, तो उन्हें ताले का सामना करना पड़ता है। हाल ही में राजकीय विद्यालय भोजपुर से एक अध्यापक पंचायत से संबंधित सर्वे कार्य के लिए पहुँचे थे, लेकिन सूचना के अभाव में और कार्यालय बंद होने के कारण उन्हें बिना काम किए ही लौटना पड़ा।

अब सवाल यह उठता है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? क्या ग्राम पंचायत सचिव को इसकी जानकारी नहीं है, या फिर यह लापरवाही जानबूझकर की जा रही है? ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत कार्यालय को नियमित रूप से खोला जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

- संपादक: ताराचन्द खोयड़ावाल
(RTI एक्टिविस्ट एवं सोशल वर्कर)




Post a Comment

और नया पुराने