चित्तौड़गढ़: जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में हुए इंजीनियर मोतीलाल बलाई हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वीर सिंह मीणा की सहयोगी और मृतक की पत्नी सोनिया बलाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आरोपी वीर सिंह मीणा ने मोतीलाल की हत्या कर उसकी लाश कुएं में डाल दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP सरिता सिंह और DSP बद्रीलाल राव के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने पहले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसकी सहयोगी सोनिया बलाई को भी गिरफ़्तार किया गया, जो मृतक मोतीलाल की पत्नी और आरोपी वीर सिंह की प्रेमिका है।