खानपुर अहीर: अनियंत्रित कार नाली में फंसी, दीवार से टकराई – बड़ा हादसा टला
संवाददाता: अनिल बजाज | मुंडावर, अलवर | 8 अप्रैल 2025
अलवर जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के खानपुर अहीर गांव में मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार कार नियंत्रण खोकर नाली में फंस गई और दीवार से टकरा गई। हादसा गांव के एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां अक्सर वाहन चालक सतर्कता न बरतने पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
चालक नशे में था, ग्रामीणों ने बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बालावास गांव से अलवर की ओर जा रही थी। मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे की भरी नाली में जा फंसी। इसके बाद कार दीवार से जा टकराई। ग्रामीणों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
बड़ा हादसा होते-होते टला
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक को भी चोट नहीं आई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कार को भी बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
ग्रामीणों की मांग: मोड़ पर सुरक्षा के इंतज़ाम हों
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और अन्य सुरक्षा उपाय जल्द से जल्द लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
#AlwarNews #KhanpurAheer #CarAccident #RoadSafety #DrunkDriving #AnilBajajReport #MundawarNews #LocalUpdates