13 व 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर प्रगति न्यूज़ और मजदूर विकास फाउंडेशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई गई।
13 अप्रैल - भीम जागरण, सोडा की ढाणी (मुण्डावर):
खानपुर मेवान के सोडा की ढाणी में आयोजित भीम जागरण कार्यक्रम में मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल ने शिरकत की। उन्होंने मंच से माननीय विधायक ललित यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बंजारा बस्ती में पानी, बिजली, सड़क एवं शिक्षा की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।
माननीय विधायक महोदय ने जल्द ही बोरिंग करवा कर पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही, अन्य बिंदुओं पर भी शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया गया।
अपने गांव में श्रद्धा-सुमन अर्पण:
सुबह 8 बजे बाबा साहब के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।14 अप्रैल - अम्बेडकर जयंती समारोह, सोडा की ढाणी:
सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में ताराचन्द खोयड़ावाल ने युवा पीढ़ी को नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया। इस अवसर पर 5 युवाओं को फाउंडेशन की टी-शर्ट प्रदान कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।शपथ लेने वाले युवा:
- चित्रप्रकाश पुत्र श्री सूरजभान
- अजय कुमार पुत्र श्री राजपाल
- महेन्द्र कुमार पुत्र श्री सूरजभान
- राजकुमार पुत्र श्री विजय सिंह
- कृष्ण कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश
खैरथल में सम्मान:
प्रगति न्यूज़ की ओर से खैरथल अम्बेडकर आयोजन समिति द्वारा मीडिया कवरेज हेतु आमंत्रित किया गया, जहाँ पत्रकार ताराचन्द खोयड़ावाल को साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
शाम को सभी युवाओं ने मिलकर बाबा साहब का 134वां जन्मदिन केक काटकर सेलिब्रेट किया।