-

शीलगांव में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती

0

शीलगांव में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती

समाज सुधार, संविधान गौरव और सामाजिक समरसता का दिया संदेश

मुंडावर (शीलगांव)।
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के शीलगांव में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। गांववासियों और भीम आर्मी शीलगांव की टीम ने मिलकर कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक स्वरूप दिया।

इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में इंदर यादव के छोटे भाई बजरंग यादव अपनी टीम सहित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को मिठाई खिलाकर जयंती की खुशियां साझा कीं।

सरपंच देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "विश्व का सबसे सुंदर संविधान अगर कोई है, तो वो है हमारे भारत का संविधान। बाबा साहब ने हमारे लिए अपने बच्चों तक को बलिदान कर दिया, ताकि हम एक समानता पर आधारित समाज में सांस ले सकें।"

उन्होंने आगे कहा, "नशा मुक्त, दहेज मुक्त और शिक्षित समाज ही एक सुंदर भारत की नींव रख सकता है। हमें बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर समाज सुधार की दिशा में काम करना चाहिए।"

कार्यक्रम की विशेष झलकियों में गौतम बुद्ध, संत रविदास और बाबा साहब अंबेडकर की भव्य झांकियां निकाली गईं, जिनमें महिला शक्ति की भागीदारी विशेष रही। रंग-गुलाल और गाजे-बाजे के साथ समस्त ग्रामवासियों ने इस पावन अवसर को उत्सव में परिवर्तित कर दिया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भीम आर्मी द्वारा बच्चों और स्टाफ को बूंदी वितरित कर जयंती की खुशियां मनाई गईं।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनिल बजाज और गजेंद्र मास्टर ने किया।

इस अवसर पर एमपीएस विजय सिंह मालावत, नरेंद्र फौजी, डॉ. थावर सिंह, झम्मन सिंह, अमित कुमार, ईश्वर सिंह चौधरी, प्रदीप यादव, टिंकू सांखला, रामकुमार, अनिल दायमा, भीम सिंह, अनिल भांडोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*