Latest News: Loading latest news...
नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया 39वां स्थापना दिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु 400 पौधे लगाए
📲 Install / Download App

नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया 39वां स्थापना दिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु 400 पौधे लगाए

नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया 39वां स्थापना दिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु 400 पौधे लगाए

जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (खैरथल -तिजारा)
खैरथल-तिजारा, 14 फरवरी – नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (NWWA) ने अपने 39वें स्थापना दिवस को "सस्टेनेबिलिटी और सामुदायिक सहयोग" की थीम के साथ मनाया। इस अवसर पर भिवाड़ी के खिजरपुर गाँव स्थित ढोली खोली धाम गोधान में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट शशि त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा, "हर पौधा केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि एक संकल्प है - सतत विकास का प्रतीक और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत का। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सामुदायिक सहयोग एवं हरित पहल को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया साथ ही स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस अभियान के माध्यम से सतत विकास और सामुदायिक एकता का संदेश दिया, जिससे भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा अतुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा, विप्र जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक, डिप्टी एसपी कैलाश चौधरी, विप्र महासचिव मनोज पांडे, विप्र अध्यक्ष टपूकड़ा सुभाष व्यास, आरपीएस स्कूल सीईओ मनीष राव सहित जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने