![]() |
Click Here |
रोटी बैंक संस्था ने गरीब बेटी की शादी में दिया आर्थिक सहयोग
1/29/2025 09:15:00 pm
0
खैरथल,शहर में पिछले 5 वर्ष से अधिक समय से संचालित संस्था रोटी बैंक द्वारा निरंतर मानव सेवा की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए फिर एक बार गरीब बेटी की शादी में अपना योगदान दिया। रोटी बैंक द्वारा खैरथल शहर में अंबेडकर चौक के पास रहने वाले एक एसी परिवार की एक गरीब बेटी की शादी में सभी सहयोगियों की मदद से 9050 रूपए का सहयोग तथा कुछ सामान भी भेंट किया गया। रोटी बैंक के संस्थापक रवि दासवानी ने बताया की परिवार बहुत गरीब है मां घरों में काम कर अपने परिवार का गुज़ारा कर रही है ऐसे में हमारी संस्था को सुचना मिलने पर हमारे संस्था के बने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी की मदद से ये सहयोग राशि एकत्रित की गई और आज दिनांक 29 जनवरी को रोटी बैंक संस्था के सदस्य विक्की चौधरी के यहां पर यह दान राशि और सामान गरीब बेटी के परिवार को सौंप दी गई है। गौरतलब है की और संस्था ने सभी से अनुरोध भी किया है की बेटी शादी 2 फरवरी 2025 को होनी अगर आप भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। ईस अवसर पर रोटी बैंक के संस्थापक रवि दासवानी वरिष्ठ सदस्य विक्की कोशलानी कृष्ण चौधरी रिंकू शर्मा श्रवण यादव आदि मौजूद रहे।