सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन जारी,एनएचएआई द्वारा चालकों व परिचालकों को फायर फाइटिंग का दिया प्रशिक्षण


सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन जारी

एनएचएआई द्वारा चालकों व परिचालकों को फायर फाइटिंग का दिया प्रशिक्षण।

बेसहारा पशुओं के गले में बांधे रेडियम के पट्टे।

कोटपूतली-बहरोड़। सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रशासन व विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

शुक्रवार को एनएचएआई द्वारा चालकों व परिचालकों को अग्निशमन विभाग द्वारा दुर्घटना के दौरान फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांधी गई। 

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि अग्निशमन कर्मी सडक़ सुरक्षा में विशेषकर दुर्घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण एवं बहुमुखी भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता केवल आग बुझाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आपातकालीन प्रतिक्रिया गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जो जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण है। 

जब कोई सडक़ दुर्घटना होती है तो अग्निशमनकर्मी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से होते हैं। वे घटनास्थल पर विशेष उपकरण और प्रशिक्षण लेकर आते हैं। जिससे वे "जॉज़-ऑफ-लाइफ" जैसे उपकरणों का उपयोग करके फंसे हुये पीडि़तों को मुक्त कराने में सक्षम होते हैं। 

सडक़ हादसों को ध्यान में रखते हुये हाईवे पर अंधेरे में खड़े बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाये गये। जिससे वाहन चालकों को बेसहारा पशु दूर से ही नजर आ सके तथा दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above