भिवाड़ी। शहर के फूलबाग और यूआईटी थाने में दो अलग-अलग नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। फूलबाग थाने में 14 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने मामला दर्ज कराया कि नाबालिग लड़की थड़ा से दुकान पर सामान लाने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं, यूआईटी थाने में 16 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी बुधवार को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब स्कूल से जानकारी ली गई तो पता चला कि वह स्कूल पहुंची ही नहीं थी।
दो किशोरियों का सुराग नहीं, मामला दर्ज
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882
