जिला कलक्टर ने की प्रेस वार्ता, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट -2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की दी जानकारी

खैरथल-तिजारा, 23 नवंबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को भिवाड़ी रीको गेस्ट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट - 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी साझा की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 13 हजार 85 करोड़ रुपए के 228 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं.

जिला स्तरीय कार्यक्रम पर होंडा कंपनी में 24 नवंबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं। जिले में किए गए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है। जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए देसी/विदेशी निवेशकों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए गए हैं।


*228 एमओयू किये गए,13085 करोड़ का निवेश प्रस्तावित*


उद्योग कम्पनीयो के साथ अभी तक 228 एमओयु किये गये है। जिनमे 13 हजार 85 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा 48260 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा 20000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह प्रक्रिया अभी जारी है लगभग 15000 करोड़ के निवेश संभावित है। ऑटो मोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 37 उद्योगो मे 1286 करोड रूपये निवेश तथा 3368 व्यक्तियों को रोजगार एवं आईटी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल, पार्क, फर्नीचर, टूरिज्म, वेयरहाउस, प्लास्टिक, रियल स्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी, फुटवियर, टेक्सटाइल, पैकेजिंग, केमिकल, स्पोर्ट, ई-वेस्ट आदि प्रमुख क्षेत्र सामिल है।


जिला कलक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत किए जाने वाले सभी एमओयू को शत प्रतिशत जिले के धरातल पर उतारकर औद्योगिक प्रगति को और अधिक बढ़ाने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 के मुख्य बिंदुओं


जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि इस समिट के मुख्य अथिति केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि राज्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, आई.ए.एस. प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिहं, विधायक महंत बालक नाथ, विधायक दीपचंद खेरिया, विधायक ललित यादव अतिथि होगें।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above