टेस्ला कंपनी ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए 'वी-रोबोट' इवेंट में कंपनी के CEO एलन मस्क ने AI फीचर वाली रोबोटैक्सी को पेश किया। दो सीट वाली इस टैक्सी में न तो स्टीयरिंग है न ही पैडल। कंज्यूमर 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम में टेस्ला साइबरकैब खरीद सकेंगे।
टेस्ला की पहली ऑटोनॉमस रोबो टैक्सी रिवील
अक्टूबर 12, 2024
Tags