किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा नीरज SI पेपर लीक भर्ती मामले में गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार मोनिका ने कबूला कि एक परिचित से 40 लाख रुपए देकर हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था। सुरजीत और नीरज ने भी 20-20 लाख रुपए देकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। SOG ने बताया कि हरियाणा की गैंग ने लाखों रुपए लेकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था।
पूर्व विधायक का भतीजा SI भर्ती परीक्षा मामले में गिरफ्तार
अक्टूबर 11, 2024
Tags