नाराज ग्राहक ने OLA का शोरूम फूंका
सितंबर 12, 2024
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने OLA के शोरूम में आग लगा दी। इस शख्स ने 1 महीने पहले 1.4 लाख रुपए में OLA स्कूटर खरीदी थी, लेकिन 1-2 दिन बाद ही उसमें दिक्कतें आने लगीं। ग्राहक के मुताबिक वह कई बार शोरूम गया, लेकिन जब उसकी मदद नहीं की गई, जिससे नाराज होकर उसने शोरूम में आग लगा दी। इसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Tags