मुख्यपृष्ठPositive Works बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो दिखा दें ये वीडियो Pragti News सितंबर 10, 2024 0 VideoUP में बदायूं के MP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधे रोती नजर आती है। टीचर्स के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल देखने से आंखों से खून आ रहा है। इसे देख बच्चे सहम जाते हैं। इस दौरान एक टीचर बच्चों को मोबाइल देती है लेकिन बच्चे लेने से मना कर देते हैं। बच्चों से मोबाइल छुड़ाने का यह तरीका अच्छा है। You Might Like सभी देखें