राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर एवं तालुका विधिक सेवा समिति मुण्डावर के निर्देशन में आज CHC परिसर मुण्डावर मे पीएलवी पवन कुमार द्वारा शिविर आयोजित किया गया जिसमें नालसा(नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीड़ितों और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मुलन के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015(N7)की व बाल विवाह के बारे में जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं जानी। इस मौके पर पीएलवी पवन कुमार डॉ घनश्याम खेरिया, डॉ मुकेश कुमार, अनिल कुमार वार्ड,सोनी व जलेसिह सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर एवं तालुका विधिक सेवा समिति मुण्डावर के निर्देशन में आज CHC परिसर मुण्डावर मे पीएलवी पवन कुमार द्वारा शिविर आयोजित किया गया जिसमें नालसा(नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीड़ितों और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मुलन के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015(N7)की व बाल विवाह के बारे में जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं जानी। इस मौके पर पीएलवी पवन कुमार डॉ घनश्याम खेरिया, डॉ मुकेश कुमार, अनिल कुमार वार्ड,सोनी व जलेसिह सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।