Latest News: Loading latest news...
मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला काफिले के लिए यातायात नही रोका जाएगा।

मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला काफिले के लिए यातायात नही रोका जाएगा।

मुख्यमंत्री

◆ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का काफिला बुधवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस स्थित निवास लौटते समय आम लोगों के वाहनों की तरह रास्ते में लाल बत्ती पर रुक गया।

◆ मुख्यमंत्री को ट्रैफिक लाइट पर यातायात नियमों का पालन करते हुए हरी बत्ती होने का इंतजार करते देख राहगीर हैरत में आ गए।

◆ श्री शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए अपने मूवमेंट के समय आमजन को होने वाली परेशानी को दूर करते हुए लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाने का फैसला किया है।

◆ इस फैसले के तुरंत बाद, बाड़मेर यात्रा के बाद एयरपोर्ट से लौटते समय मुख्यमंत्री का काफिला ओटीएस चौराहे के पास लाल बत्ती पर रुका।

◆ मुख्यमंत्री ने काफिले की वजह से यातायात रोकने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक से बात की थी।

◆ अब तक मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी से पहले शहर में यातायात रोकने से आमजन को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था मुख्यमंत्री ने पहले भी अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को निकलवाया था।


Post a Comment

और नया पुराने