Latest News: Loading...
महापर्व रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान की अनूठी पहल और सौगात

महापर्व रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान की अनूठी पहल और सौगात


अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 


कादर नंगला स्कूल जो बना रहता है चर्चा का विषय,अपनी निजी सैलरी से लगभग 15 लाख रुपए इस स्कूल में लगाए .----- प्रधानाध्यापक सुमित कुमार यादव...



बीमा पॉलिसी रक्षा सूत्र बीमा सुरक्षा के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय डॉक्टर आर्तिका शुक्ला को संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अलवर डॉक्टर संजीव कुमार दास द्वारा रक्षा उपहार के रूप में पॉलिसी भेंट की


सबको बीमा अभियान 2047 के तहत जिला प्रशासन अलवर एवं प्रावधानी निधि विभाग संयुक्त निदेशक डॉ संजीव कुमार दास की संयुक्त पहल रक्षा सूत्र बीमा का संकल्प में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शहीद श्याम सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कादर नंगला ब्लॉक मुंडावर के प्रधानाध्यापक सुमित कुमार यादव के द्वारा विद्यालय के 100% विद्यार्थियों को छात्र सुरक्षा बीमा पॉलिसी के माध्यम से बीमित कर अद्भुत मिशाल पेश की यह पॉलिसी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी अलवर शाखा कार्यालय द्वारा जारी की गई जिसके शाखा प्रबंधक श्री दयाराम मीणा के मार्गदर्शन और सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया संस्था प्रधान सुमित यादव ने बताया की संयुक्त निदेशक श्री संजीव कुमार दास एवं बीमा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री घासीराम जी के मार्गदर्शन और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक श्री दयाराम मीणा जी के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया बता दे प्रधानाध्यापक श्री सुमित कुमार यादव अपने नवाचारों और विकास कार्यों तथा शिक्षा में अपने योगदान के लिए सदैव चर्चा में बने रहते हैं विद्यालय में अपने वेतन से 15 लाख से अधिक के विकास कार्यों के लिए उन्हें इसी वर्ष भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया था



Post a Comment

और नया पुराने