जयपुर, कालवाड़ — 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भीम आर्मी जयपुर टीम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़ में तिरंगा झंडा रोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, जूते, कॉपियां, पेन, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। भीम आर्मी टीम ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम में भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया, विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय, श्रवण कुमार मुंडोतिया, एएसपी उपाध्यक्ष सुरेश देवतवाल, मीडिया प्रभारी सोनू बेरवा, जयपुर संभाग आईटी सेल प्रभारी विवेकानंद मौर्य, मुकेश खरेटिया, सूरज चौधरी, मनीष मुंडोतिया, बबलू खटीक, राहुल कुमार उदय सहित भीम आर्मी जयपुर टीम के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।