अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ पीजी महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान और कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में रक्षाबंधन पर्व समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा अपने शिक्षकों को रक्षा सूत्र बांधे गए। महाविद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं राजनीतिक विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। प्राचीन काल से ही भारत में यह पर्व मनाया जाता रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार देवराज इंद्र और असुरों के बीच युद्ध छिड़ गया था। इंद्र की पत्नी इंद्राणी ने अपने तपोबल से एक रक्षासूत्र बनाया और इंद्र की कलाई पर बांधा, जिससे इंद्र को विजय प्राप्त हुई। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी, नीतू चौधरी, अनिता चौधरी, जमनी चौधरी, रचना सेन, आरती सेन, आशीष, कुमकुम मेघवाल, दिव्या मेघवाल, मनीषा चौधरी, पायल शर्मा, काजल यादव, मनीषा यादव, मुस्कान यादव, अंशु यादव, अनुप्रिया मेघवाल, रिया सैनी एवं रकिता कुमारी सहित अनेक स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा अपने विचार रखे गए।