भाजपा नेता मंजीत धर्मपाल चौधरी ने निकाली तिरंगा यात्रा, जन सुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं
ब्यूरो चीफ: अनिल बजाज, खैरथल-तिजारा
मुंडावर। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने मंगलवार को अंबेडकर भवन, मुंडावर में जन सुनवाई आयोजित की और सरकार के "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों में देशभक्ति का जोश साफ नजर आया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा।
जन सुनवाई में ग्रामीणों ने सड़क, पानी और बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखीं। पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने मिठाई खिलाकर पूर्व विधायक का स्वागत किया। साथ ही उपस्थित जनसमूह के लिए जलपान की उचित व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर सुनीता महेश गुप्ता, पूर्व प्रधान ईश्वर यादव, पूर्व प्रधान तारा देवी, सौरखा सरपंच सरजीत चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह मालावत, धनश्याम यादव, मंडल अध्यक्ष महिपाल तंवर, विजय सांवरिया, राकेश, मनीष गुप्ता, मनीष यादव, सरपंच अजय चौधरी, सरपंच अप्पेराम गुज्जर, देवेन्द्र सरपंच, संतोष गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष शीलगांव लाला राम टेलर, दलेर पंजाबी, पत्रकार अनिल बजाज, देवेन्द्र सिंह, चन्दगी राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।