भूरियावास (खैरथल)। गांव भूरियावास में आज का दिन गौरवपूर्ण रहा, जब गांव के होनहार छात्र रविंद्र सोलंकी पुत्र श्री करमचंद सोलंकी का NEET परीक्षा में चयन होने पर बावरिया समाज की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश बावरिया समाज अध्यक्ष श्री निहाल सिंह जी रसगन, प्रधान श्री प्रहलाद नागौरिया बाड़ीजोड़ी (शाहपुरा) सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। छात्र रविंद्र का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर हाल ही में ASI बने श्री मुसद्दीलाल जी का भी स्वागत किया गया। उन्हें भी साफा पहनाकर एवं फूल माला से सम्मानित किया गया। श्री मुसद्दीलाल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और समाज के युवाओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में श्री रमेश चंद रसगन, रामकुमार जी, बसंतराम जी, देवी सहाय जी, चमन जी, रामनिवास जी, लहरी जी, बस्तीराम यादव जी, रामशरण गुर्जर जी, गुरुदेव जी, लक्ष्मी जी, साधु जी सहित अनेक ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दोनों प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।
समाज में बढ़ते इस प्रकार के प्रतिभावान युवाओं के सम्मान से न केवल नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।