शातिर जेबकतरा उमाशंकर बावरिया गिरफ्तार
दो माह पहले कोटकासिम में एक बुजुर्ग किसान को लिफ्ट का झांसा देकर की थी ₹1 लाख की स्नेचिंग
आरोपी से मोटरसाइकिल व नगदी बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व IGP जयपुर रेंज की निगरानी में की गई यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता व नवीन आपराधिक कानून 2023 के तहत की गई।
🗓️ घटना विवरण:
कोटकासिम कस्बे में फसल बेचकर पैदल लौट रहे एक बुजुर्ग किसान को आरोपी उमाशंकर बावरिया ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर ₹1 लाख रुपए जेब से पार कर फरार हो गया था।
🚨 कोटकासिम पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर आरोपी को धर दबोचा गया।
📌 जब्त माल:
- ₹1,00,000 नकद
- वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
👉 कोटकासिम पुलिस की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
#NewCriminalLaw2023
#IndianJusticeCode
#RajasthanPolice
#IGPJaipurRange
#LawAndOrder