जीवन में रक्तदान महादान जरूर करें
समाज सेवी राकेश जयपाल
मात्र 3000 प्लेटलेट आने पर क्रिटिकल कंडीशन में दोसौद निवासी उद्देश्य कुमार स्वामी ने SDP डोनेशन करके ।
24 वी बार रक्त दान महा दान करके दिया मानवता का परिचय
अनिल बजाज ---ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा
आज फिर एक बार मानवता का परिचय देते हुए वक्त पर रक्त देने वाली टीम ने बहुत ही सराहनीय ओर समय पर SDP डोनेशन करके पुण्य कार्य किया गया।आज सपना अस्पताल में भर्ती रिवाली निवासी महिला पेशेंट की मात्र 3000 प्लेटलेट आने पर टिम वक्त पर रक्त मुहिम में जैसे ही SDP की डिमांड आई ।उसी टाइम इमरजेंसी को देखते हुए रक्त दाता दोसौद निवासी उद्देश्य कुमार स्वामी में कोटपुतली आशीर्वाद ब्लड बैंक में जाकर तुरंत SDP डोनेशन कर मानवता का परिचय दिया।रक्तवीर उद्देश्य कुमार स्वामी ने दिया आज 24 वी बार वक्त पर रक्त।