अमित कुमार (न्यूज रिपोर्टर) ग्राम पंचायत जकोपुर में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन एवं विभागों द्वारा संयुक्त रूप से सेवाएँ दी गईं।
शिविर में एसडीएम, तहसीलदार, वीडियो, सरपंच, एलडीसी, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर की एक विशेष पहल के रूप में महिला अधिकारिता विभाग की साथीन कोमल द्वारा बालिकाओं से केक कटवाया गया, जिससे बालिकाओं को सम्मान व प्रोत्साहन का संदेश दिया गया।
ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कई पात्र लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित भी किया गया।
![]() |
अमित कुमार (न्यूज रिपोर्टर) |