सोडा की ढाणी, 06 जुलाई 2025: डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति की एक अहम बैठक आज सोडा की ढाणी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नौ गांवों के पंच संजय दत्त ने की। इस दौरान समिति के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब समिति का दायरा चार गांवों से बढ़ाकर नौ गांवों तक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक समाजजन समिति से जुड़ सकें और समाजहित के कार्यों को मजबूती मिले।
सदस्यों ने सामाजिक सद्भावना बनाए रखने पर विशेष बल दिया। बैठक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर किए गए आयोजन का आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया, जिसे समिति के सभी सदस्यों ने पारदर्शिता की मिसाल बताते हुए सराहा।
अगली बैठक 13 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे पुनः सोडा की ढाणी में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और समिति के आगे के कार्यों की दिशा तय की जाएगी।
बैठक में समिति के कार्यकारिणी सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीणजनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाजिक एकता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।