प्रगति न्यूज़:- संवाददाता देवराज मीणा, मुंडावर जिला खैरथल तिजारा राजस्थान
मुंडावर उपखंड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान और कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि प्रकृति को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए हमारे द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाना चाहिए और केवल पौधरोपण ही नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उनकी हमें समय-समय पर सार-संभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा पौधरोपण कर उनकी सार-संभाल का भी संकल्प लिया गया।
अभिनव शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे मानव सभ्यता के अभिन्न अंग रहे हैं और भारतीय सभ्यता और संस्कृति में तो वृक्षों के पूजन की परंपरा प्रारंभ से ही रही है। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. भगवान शर्मा, आशीष कुमारी, आरती सेन, मनीषा यादव, मुस्कान यादव, काजल यादव, मंजू मेघवाल, रकिता कुमारी, रुचिका चौधरी, पायल शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी एवं नीतू चौधरी सहित अनेक वक्ताओं और विद्वानों के द्वारा प्रकृति के संरक्षण के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए गए।