किशन सांवरिया के सुपुत्र निखिल को जन्मदिन पर शुभाशीष: ताराचन्द खोयड़ावाल

🎂 निखिल सांवरिया को जन्मदिन पर स्नेहिल शुभकामनाएं

मुण्डावर (अलवर), 13 जुलाई 2025 प्रिय अनुज किशन सांवरिया (प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद मुण्डावर) के सुपुत्र निखिल सांवरिया के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कल शाम 8 बजे आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

निखिल को इस विशेष दिन पर आशीर्वाद स्वरूप स्नेह, प्यार और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ। जिस तरह से निखिल संस्कारों और व्यवहार से आगे बढ़ रहा है, वह निश्चित ही एक प्रेरक उदाहरण बनेगा।

✨ जन्मदिन पर विशेष शुभकामना:

"जीवन की हर सुबह आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियाँ लेकर आए,
हर साल आपको नई ऊँचाइयाँ और सफलता प्रदान करे।
ईश्वर करे आप सदैव मुस्कुराते रहें —
🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ निखिल! 🎉"

सप्रेम शुभाशीष सहित,
ताराचन्द खोयड़ावाल
संस्थापक – मजदूर विकास फाउंडेशन
संपादक – प्रगति न्यूज़