सशक्तिकरण की मिसाल बनी ग्राम पंचायत जोड़िया
कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच श्रीमती रेनू यादव, पंचायत सचिव श्री प्रकाश शर्मा, एलडीसी श्री सुमेर यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मजदूर विकास फाउंडेशन की सक्रिय समाजसेवी प्रतिनिधि श्रीमती अनिता देवी ने भूमिका निभाई।
"बेटी सिर्फ परिवार की नहीं, पूरे समाज की रीढ़ होती है। उसे शिक्षा देना एक पीढ़ी को संवारना है।"
शिविर के अंतर्गत सरकार की "लाड़ो प्रोत्साहन योजना" के तहत बालिकाओं को सम्मानित किया गया। लाभान्वित बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि और शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान पूरे गाँव में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का संदेश लेकर रैली निकाली गई और बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।
समारोह का सबसे भावुक क्षण तब आया जब बालिकाओं ने केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया। हर चेहरे पर मुस्कान और आंखों में सपनों की चमक थी। पूरे माहौल में बेटियों के प्रति सम्मान और आशा का संचार हुआ।
🔹 इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि ग्रामीण समाज जाग जाए तो बदलाव की बयार दूर तक जाती है। बेटियों के लिए यह सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि सम्मान और समानता की ओर बढ़ता कदम था।
📌 रिपोर्ट: प्रगति न्यूज़ | सहयोग: मजदूर विकास फाउंडेशन