मुंडावर थाना की प्रभावी कार्यवाही: दो किलो साठ ग्राम गांजे के साथ एक युवक गिरफ्त

प्रगति न्यूज़ विशेष रिपोर्ट,खैरथल तिजारा

मुंडावर थाना की प्रभावी कार्यवाही दो किलो साठ ग्राम गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक कालू,उर्फ कमल सिंह पुत्र सरजीत रायसिख शीलगांव

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव में मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया।मुंडावर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर मुंडावर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए कालू उर्फ कमल सिंह पुत्र सरजीत सिंह  रायसिख उम्र 30वर्ष निवासी शीलगांव कलां को दो किलो साठ ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया है। गिरफ्तारशुदा मुलजिम कालू उर्फ कमल सिंह से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं सप्लायरों के संबंध में गहनता से तफ्तीश जारी है।


प्रभावी कार्यवाही करने में पुलिस की ये टीम रही....


1=थाना प्रभारी महावीर सिंह सेखावत पुलिस थाना मुंडावर

2=देवपाल सिंह स. उ.नि.पुलिस थाना मुंडावर

3=रतनलाल हैड कानि पुलिस थाना मुंडावर

4=रामनिवास कानि. पुलिस थाना मुंडावर

5=सुरेंद्र सिंह कानि. पुलिस थाना मुंडावर

6=प्रेम कुमार कानि. पुलिस थाना मुंडावर


गिरफ्तारी में शेष मुलजिम..

गिरफ्तारी में शेष मुलजिम कुलदीप सिंह उर्फ गोटी पुत्र दिलीप सिंह राय सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलगांव थाना मुंडावर खैरतल तिजारा की गिरफ्तारी अभी बाकी है


पुलिस थाना प्रभारी महावीर सिंह सेखावत ने बताया कि हमारी आगे भी इसी   तरह से धरपकड़ कार्यवाही करते रहेंगे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above