नगरपालिका की लापरवाही से नगरवासी परेशान, पानी भराव की समस्या बनी गंभीर

संवाददाता – देवराज मीणा, प्रगति न्यूज़, मुण्डावर

मुण्डावर नगर के बिजली ग्रेड के सामने से पूर्व सरपंच अमीलाल के घर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी भराव की गंभीर समस्या पिछले 15 दिनों से बनी हुई है। भीम गुर्जर, दिनेश, बसंताराम, अमीलाल पूर्व सरपंच, विक्रम, अजीत, रोहताश, सहीराम, मंजू, सीताराम, हनुमान, सतीश, सुखीराम, बल्ला राम, मुकेश, सुरेंद्र, गबदुराम, मेघोतिया सहित दर्जनों नगरवासियों ने नगरपालिका को इसकी शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

नगरपालिका के अधिकारी लगातार नगरवासियों को गुमराह कर रहे हैं — कभी एक अफसर के पास भेजा जाता है तो कभी दूसरे के पास। इससे लोगों में भारी रोष है। नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (EO) अपनी जिम्मेदारियों से लगातार पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

यह रास्ता मुख्य मार्ग है और इससे सैकड़ों लोग रोजाना गुजरते हैं। घरों तक पहुंचना भी दुश्वार हो गया है। बरसात के पानी के कारण गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि नगरपालिका ने जल्द समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।

नगरवासियों की मांगें:

  • तत्काल पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए
  • दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
  • नगरपालिका अध्यक्ष और EO से जवाब तलब किया जाए
  • भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए स्थायी समाधान किया जाए

प्रगति न्यूज़ प्रशासन से अपील करता है कि नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और नियमानुसार त्वरित कार्यवाही हो।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above