मदरामपुरा में जन समस्याओं को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का आक्रोश, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सांगानेर (प्रगति न्यूज़)सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदरामपुरा में बुधवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में एक दिवसीय जन आक्रोश आंदोलन किया गया। स्थानीय लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जोरदार विरोध जताया।

सांचोर की प्रमुख समस्याएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांचोर में आज भी जल संकट, खराब सड़कें, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद इन मुद्दों पर तेजी से समाधान होगा।


प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्षेत्र की कई कॉलोनियों में गंदा पानी भर जाने से आवागमन बाधित है, स्कूली बच्चे घरों से नहीं निकल पा रहे, वहीं टूटी सड़कों और गहरे गड्ढों के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। पीने के पानी, सफाई, नाली निर्माण और सड़कों की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाएं तक लोगों को उपलब्ध नहीं हैं।


सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह आंदोलन, दोपहर 1 बजे तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने मुहाना मंडी रोड को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक रास्ता बंद रहा, जिससे आमजन को खासी परेशानी हुई।


स्थिति को गंभीर होता देख प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायज़ा लिया। बाद में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने नगर निगम, जेडीए और संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो और बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।


इस प्रदर्शन में ASP प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर मौर्य, प्रदेश सचिव नीरज मौर्य, आईटी सेल प्रभारी जीतू आज़ाद, जिलाध्यक्ष लोकेश खोलिया, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विशाल मुंडोतिया, सांगानेर अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया, बगरू अध्यक्ष सुनील आजाद, समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं व स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above