प्रगति न्यूज़ संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल का सम्मान — ज्ञान ज्योति समिति विस्तार कार्यक्रम में नौगांव क्षेत्र से मिला जनसमर्थन

सम्मान और सहयोग की भावना के साथ सम्पन्न हुआ डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति समिति का विस्तार कार्यक्रम

📍 स्थान – सोडा की ढाणी, खानपुर मेवान | दिनांक – 13 जुलाई 2025

सामाजिक जागरूकता एवं जनहित की दिशा में कार्यरत डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति का विस्तार कार्यक्रम आज खानपुर मेवान स्थित सोडा की ढाणी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के नौ गांवों से समाज के जागरूक नागरिक, समिति के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मजदूर विकास फाउंडेशन एवं प्रगति न्यूज़ के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में समिति की ओर से उनका पारंपरिक साफा पहनाकर, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भेंट कर तथा सहयोग राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।

ताराचन्द खोयड़ावाल ने इस अवसर पर कहा:

"यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि समिति और स्थानीय जनता ने मुझे इतनी आत्मीयता और श्रद्धा से आमंत्रित किया। जो सहयोग राशि मुझे दी गई है, उसका उपयोग प्रगति न्यूज़ चैनल के तकनीकी विकास और उपकरण खरीद में किया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा:

"सहयोग राशि छोटी-बड़ी नहीं होती। एक रुपये का भी सहयोग यह एहसास कराता है कि लोग मेरे साथ हैं। मैं सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रगति न्यूज़ के इस सामाजिक मिशन में तन, मन और धन से साथ दें, ताकि हम जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें।"

कार्यक्रम में उपस्थित नौगांव क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी समिति के विस्तार में सक्रिय भागीदारी निभाई और सामूहिक रूप से समाजहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

ताराचन्द जी ने अंत में सभी सहयोगियों, समिति पदाधिकारियों और आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि:

"मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे इतना आत्मीय स्वागत मिलेगा। यह मेरे लिए जीवनभर की पूंजी है।"


मजदूर विकास फाउंडेशन / प्रगति न्यूज़ द्वारा जारी QR कोड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संस्था ट्रस्ट को सीधे सहयोग राशि भेज सकता है।


📌 संपर्क:
प्रगति न्यूज़
वेबसाइट: www.pragtinews.in

Email: [mvftrust.india@gmail.com]
WhatsApp: [9460651434]