अरविंद सूठवाल को बड़ी खाटू में "कबीर कोहिनूर सम्मान" से किया गया सम्मानित

#KabirJayanti2025 #ArvindSuthwal #KhairthalTijara #KabirKohinoorSamman #SocialService #BadiKhatu #NagaurNews #KabirKeertiStambh #PragtiNews #MajdoorVikashFoundation

बड़ी खाटू (नागौर), राजस्थान: 
628वीं संत कबीर जयंती के अवसर पर आयोजित विश्व शांति संत कबीर कीर्ति स्तंभ शिलान्यास एवं कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह में खैरथल-तिजारा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सूठवाल को "कबीर कोहिनूर सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया।

यह भव्य आयोजन बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन के पास दो दिवसीय महोत्सव के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश रतन, महामंडलेश्वर सम्पूर्णानंद जी महाराज, तथा जैन संत विवेक मुनि जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

🌿 समाज सेवा व शिक्षा में विशेष योगदान

अरविंद सूठवाल को यह सम्मान समाज सेवा एवं बाल शिक्षा के क्षेत्र में उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्हें समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

🏛️ कबीर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास

समारोह की शुरुआत में संत कबीर जी की स्मृति में "कबीर कीर्ति स्तंभ" का विधिवत शिलान्यास किया गया, जिसमें देश भर से पधारे सभी सम्मानित प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह स्तंभ विश्व शांति और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जा रहा है।

🌍 देशभर से हुए थे आवेदन

"कबीर कोहिनूर सम्मान" हेतु पूरे देश से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कबीर आश्रम चयन समिति द्वारा निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत 100 विशिष्ट व्यक्तियों का चयन किया गया, जो विभिन्न क्षेत्रों में निःस्वार्थ रूप से राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं।

यह आयोजन वर्ष 2022 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और अब यह समाज में सेवा, समर्पण और सद्भाव के प्रतीक के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है।

#KabirJayanti2025 #ArvindSuthwal #KhairthalTijara #KabirKohinoorSamman #SocialService #BadiKhatu #NagaurNews #KabirKeertiStambh #PragtiNews #MajdoorVikashFoundation

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above