अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
खैरथल-तिजारा, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत बुरहेडा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन की ओर से कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए, जिन्हें जिला कलेक्टर ने मौके पर ही गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को सात दिवस में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकरण को लंबित न रखें, यदि कोई मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों को परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क बनाकर एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए। रात्रि चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण में अनियमित्ता, ग्रामीणों द्वारा दान की गई भूमि कि बीड़ा से एनओसी दिलवाने हेतु, भूमि विवाद, अतिक्रमण, अवैध निर्माण से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर जिला कलेक्टर ने तत्परता से संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि आम रास्तों पर अतिक्रमण, भूमि पैमाइश संबंधी आपसी विवाद तथा आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण जैसे मामलों में पुलिस सहायता लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी जांच, किसान उपकरण अनुदान योजना, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार शैतान सिंह यादव, विकास अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत बुरहेडा, समस्त ग्रामवासी एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।