जयपुर, 1 जुलाई: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में राजकुमार वर्मा की नियुक्ति की घोषणा की है। राजकुमार वर्तमान में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय (केंद्र–2) के छात्र हैं।
वर्ष 2018 में सांभर कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहने का अनुभव रखने वाले राजकुमार वर्मा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव एवं साहिल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उनकी नियुक्ति की खबर से विश्वविद्यालय के छात्रों और गणमान्य लोगों ने बधाई संदेशों का तांता लगा दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।