खैरथल, प्रगति न्यूज़ का परिवार लगातार विस्तार की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में आज भानु गिफ्ट हाउस खैरथल के ओनर दीपचन्द को खैरथल व आस-पास के क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व संपादक श्री ताराचन्द खोयड़ावाल द्वारा उन्हें प्रेस प्रतिनिधि पत्र एवं आईडी कार्ड सौंपा गया। इस दौरान संगठन के विकास और पत्रकारिता की ज़िम्मेदारियों पर चर्चा की गई।
संस्था की ओर से आशा व्यक्त की गई कि नए प्रतिनिधि क्षेत्र में निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहित से जुड़ी ख़बरों को प्राथमिकता देंगे और प्रगति न्यूज़ की छवि को और मज़बूती प्रदान करेंगे।
प्रगति न्यूज़ का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर कर समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करना है। इसी सोच के साथ संस्था नए पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंप रही है।