मुण्डावर (प्रगति न्यूज) विशेष : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुंडावर कोर्ट के सामने स्थित एडवोकेट देवेश कुमार के कार्यालय में एक सादगीपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एडवोकेट देवेश कुमार का साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
समारोह में एडवोकेट पीयूष कुमार कोक व एडवोकेट कुलदीप भारतीय ने देवेश कुमार को विधिक क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें गुरु के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देवेश कुमार जैसे अनुभवी अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन युवा विधिक छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर प्रगति न्यूज़ के संपादक ताराचन्द खोयड़ावाल, ठेकेदार रामकिशोर, अध्यापक तेजसिंह एवं विधिक छात्रा शशि कुमारी भी उपस्थित रहे। सभी ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एडवोकेट देवेश कुमार को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट: प्रगति न्यूज, मुण्डावर