✍ संवाददाता: देवराज मीणा, मुंडावरसोडावास: बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
शामदा (सोडावास):
सावन मास में शामदा गांव स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवधाम का रूप ले लेता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु 700 सीढ़ियाँ चढ़कर बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते हैं।
सावन के इस पावन महीने में मंदिर परिसर में रोजाना जलधारा, भजन-कीर्तन और विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। भक्तगण भोले के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।
मंदिर को रोज रंग-बिरंगी रोशनी, फूल-मालाओं और धूप-दीपों से सजाया जाता है, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और आकर्षक बन जाता है। श्रद्धालु जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि और कष्ट निवारण की कामना करते हैं।