अनोखे अंदाज में मनाया 53 वा जन्म दिवस राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश रेवाड़िया का

संवाददाता --- अनिल बजाज मुंडावर: विश्व रतन डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में छायादार वृक्ष लगाकर जन्म दिवस

जन्म दिवस पर आए लोगों ने विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर  मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया

राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़िया का आज 53 वा जन्म दिवस कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया ।आज समाजसेवी राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़िया का 53 व जन्म दिवस कार्यक्रम कुछ इस अंदाज में मनाया गया की जन्म दिवस पर  आए हुए लोगों ने दिनभर चर्चा की और सभी ने आज इस अनोखे अंदाज में बनाए गए जन्म दिवस कार्यक्रम को देखकर सराहना की हम आपको बताते हैं कि आज जन्म दिवस के अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़ीया ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में विश्व रतन डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में 11 छायादार वृक्ष लगाकर जन्मदिवस मनाने की शुरुआत की जिसके उपरांत 251 पौधों का वितरण कर अनेकों जगह पर भी बरगद, पीपल, नीम, आम, जामुन, पापड़ी, अशोका, सहित कई प्रकार के वृक्ष लगाकर समाज में एक नया संदेश दिया और बताया की हर इंसान को अपने जन्म दिवस पर कम से कम 11 पौधे तो अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि अगर हमें इस संसार में रहना है तो शुद्ध ऑक्सीजन लेने  की हमें सबसे पहले आवश्यकता पड़ती है और यह जरूर हमारी तब पूरी हो सकती है जब हम अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करेंगे क्योंकि शुद्ध ऑक्सीजन का भंडार हमारे द्वारा लगाए हुए वृक्षारोपण के जरिए से हमें मिलता है जिस प्रकार कुछ समय पहले कोरोना काल में बिना ऑक्सीजन के कारण हमारे लाखों माताएं बहनें भाई बुजुर्ग लोगों को हमने तड़पते हुए मरते देखा है क्योंकि उन लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई इसलिए मैं सभी लोगों से विनम्र अपील करता हूं कि जिस तरह से लोग होटल में जाकर अनावश्यक खर्च करते हैं उन सब से बचकर अगर हम कुछ इस तरह से आवश्यक खर्च कर करें तो हमारे जीवन में कई प्रकार की क्रांति आ सकती है और बताया कि मैं मेरे प्रत्येक जन्मदिवस कार्यक्रम पर एक विशेष तरीके से कार्यक्रम का आयोजन करता हूं जिसमें सबसे पहले वृक्षारोपण करना उसके बाद समीपवर्ती गौशाला में गौ सेवा हेतु कुछ दानपुन करके क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा हेतु विशेष सामग्री जैसे कॉपी पेन पेंसिल रबर कटर आदि भेंट कर अपना जन्म दिवस मानता हूं इस मौके पर पधारे नीमराना पूर्व प्रधान सविता यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल ,कैलाश चंद मोरोदिया ,जिला संगठन मंत्री महिला जिला अध्यक्ष परिष्कार पब्लिक स्कूल निदेशक समाजसेवी मायादेवी, राजू सिंह सांवरिया, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह सांवरिया ,जिला संगठन मंत्री भीम सिंह ,संतोष देवी ,पत्रकार अनिल बजाज ,ब्रह्मा देवी ,आदि बड़ी संख्या में लोगों ने जन्मदिवस कार्यक्रम में आकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी।





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above